Header Ads

how to connect domain to blogger सबसे आसान तरीका

 how to connect domain to blogger सबसे आसान तरीका


आपका स्वागत है| हमारे ब्लॉग oshaba creation में  इसके द्वारा हम टेक्निकल नॉलेज को शेयर करने का काम करते हैं, ये मेरे द्वारा चलाया जाता है मेरा नाम ओमीशंकर हैं| मैं राजस्थान से हूँ और मुझे 4 साल सा ब्लॉग का अनुभव है | मैं इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूँ की कैसे हम अपने blogger.com के ब्लॉग मे custom domain कैसे add कर सकते हैं |

आप अपने ब्लॉग के लिए एक कस्टम डोमेन ढूँढ रहे हैं तो आपके लिए होस्टिंगर या फिर गोडेडी प्लेटफार्म बेस्ट होगा आप एक अच्छा डोमेन 500 रूपये तक अच्छा खरीद सकते हैं अगर आप चाहते हैं की अपने ब्लॉग में आप कस्टम लगाये तो आप इसे खरीद सकते हैं क्योंकि इससे डोमेन ज्यादा रैंक करने के चांस होते हैं और ये पोस्ट को इंडेक्स कराने में ज्यादा हेल्पफुल होता है|

अगर आप domain खरीद रहे हैं तो एक ऐसा डोमेन खरीदे जो आप कंपनी और आपके blog के कैटेगरी से मैच करता हो क्योंकि वह domain आपके लोगों को ज्यादा index कराने में आपकी मदद करेगा यह डोमेन आप GODADDY, HOSTINGER जैसे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं | 

अगर आप डोमेन में INVEST करना नहीं चाहते हैं तो आप सब डोमेन यानी BLOGSPOT.COM से ही अपना काम चला सकते हैं ये आपके पोस्ट को रैंक कराएगा लेकिन ये जो है कस्टम डोमेन से थोड़ा स्लो काम करता है|

तो बिना समय गंवाई शुरू करते हैं कि हम अपने ब्लॉग में कस्टम डोमेन कैसे एड करें |

how to connect domain to blogger step by step 

Step -1 BLOGGER में लॉगिन करें

सबसे पहले ब्लॉगर के DASHBOARD में जाकर अपने ACCOUNT में लॉगिन करे जिसमें आपका ब्लॉग बना हुआ है |


Step - 2 आप अपने BLOG की सेट्टिंग में जा कर डोमेन ADD करने की सेटिंग में जाएं

थोडा स्क्रॉल करने के बाद आपको PUBLISHING SETTING का ऑप्शन मिलेगा उसमें आप CUSTOM DOMAIN पर जाएं |


Step - 3 यहाँ आप डोमेन डालें जो आप अपने ब्लॉग का रखना चाहते हैं

आपने जो डोमेन खरीदे हैं उसे कस्टम डोमेन की सेक्शन में www  के साथ डालना है जैसे मैने नीचे इमेज में दिखाया है |


आपको यहाँ एक एरर दिखाई दे रहा होगा उसे बिल्कुल भी कैंसिल न करे क्योंकि ये आपके आगे काम आने वाला है आपको यहाँ जो सिनेमा रिकॉर्ड है उसे अपने domain के DNS में ऐड करना है|

Step - 4 अपने DOMAIN रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट में LOGIN कीजिए जैसे होस्टिंगर या फिर गोडेडी

अब आप अपने डोमेन रजिस्ट्रार कंपनी में LOGIN करें जीस कंपनी से आपने डोमेन खरीदा है जिओ चैट का इस्तेमाल करके मैं इस आर्टिकल में आपको गोदड़ी से डोमिनेट करने का प्रोसेस जिओ चैट का इस्तेमाल करके बताना वाला हूँ|

Step -5 अपने डोमेन DNS को C NAME अपडेट करें

अगर आप डोमेन में जाते हैं तो अब आप अपने डोमेन की DNS सेटिंग में जाइए, और उसके नीचे ADD वाले लिंक पर क्लिक करें, आपने जहाँ से डोमेन खरीदा होगा उसमें DNS का ऑप्शन जरूर होगा |



अब आपको दो CNAME अपडेट करने है |  इसलिए पहले में टाइप में CNAME सेलेक्ट करें, आप अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाइए और host वाले option  में जो name  हैं उसे पेस्ट करें और इसके बाद SAVE वाला OPTION पर क्लिक करें |

नीचे मैने आपको BLOGGER के CANAME का उदाहरण दिया है;

CNAMEs: (Name: www, Destination: ghs.google.com) and (Name: dgfpawib3akk, Destination: gv-3zxvkap2i3p33a.dv.googlehosted.com).

  •  TYPE - CNAME - , HOST - WWW, POINT TO - ghs.google.com
  •  TYPE - CNAME - , HOST - dgfpawib3akk , POINT TO - gv-3zxvkap2i3p33a.dv.googlehosted.com

आप अपने BLOG को ध्यान से डालें और एक बार रिफ्रेश करके चेक करें कि आपके ब्लॉग का CNAME ढंग से अपडेट हुआ है कि नहीं?
अब आप अपने ब्लॉगर के डॅशबोर्ड में जाइए और से ऑप्शन पर क्लिक करें|

Step -6 अब आप अपने डोमेन के A-RECORD को पॉइंट कीजिए|

अब आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है, इस पेज में आपको A-RECORD मिलेंगे | इस a-record  को आपको अपने डोमेन के रजिस्ट्रार के DNS में अपडेट कर देना है, इस रिकॉर्ड को आपको वैसे ही अपडेट करना है जैसे आपने अपने DNS के CNAME को अपडेट किया था |


Step -7 अपने BLOG के REDIRECT डोमेन को ON  कीजिए 

अपने ब्लॉग के REDIRECT डोमेन वाले OPTION को ON जरूर करना है | इससे आपको BLOG को यह फायदा होगा कि अगर कोई यूजर आपकी वेबसाइट को बिना WWW के खोलता है तो वह AUTOMATIC MAIN DOMAIN में REDIRECT हो जाएगी |


Step -8 तो CONGRATULATIONS😅 आपका CUSTOM DOMAIN आपके BLOG के साथ ADD हो चुका है

इन स्टेप्स के 10-15 मिनट बाद आ पाएंगे कि आपका डोमेन सक्सेसफुल आपके ब्लॉग के साथ कनेक्ट हो चुका है |
तो GUYS इन Steps के बाद आप शायद समझ गए होंगे कि आपको अपने Blog से custom domain कैसे Add करना है और आप अपने डोमेन के DNS Records को कैसे Manage कर सकते हैं |

तो चलिए हम अपने Blog को custom domain Add करने के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं,

ब्लॉगर में custom domain करने के निम्न फायदे हैं,

  • अगर आप अपने Blog में custom domain Add करते हैं तो आपको Blog प्रोफेशनल दिखता है नहीं तो अगर आप SUB DOMAIN यानी BLOGSPOT.COM यूज़ करते हैं तो आपका ब्लॉग प्रोफेशनल नहीं दिखता है | जिओ चैट का इस्तेमाल करके अटल बिहारी
  • Search engine result में Sub Domain कुछ Negative effects होते हैं जैसे Rank improve होने में समय लगता है और यदि रैंक भी होती है तो Custom domain वाली वेबसाइट Domain वाले Website को आसानी से पीछे छोड़ देती है |
  • वैसे तो Blogspot.com डोमेन में भी आपको Adsense में ads Approval मिल जाता है लेकिन Custom domain Add करने के बाद आपको Ads approval मिलने के चांस बढ़ जाते हैं |
  • आपके blog में Custom domain Add करने का सबसे बड़े फायदा है कि जब आपका Blog popular हो जाएगा तो आप अपने लोगो को Wordpress में आसानी से माइग्रेट कर सकते हैं |


how to connect domain to blogger step by step; हमने क्या सीखा,

इस Article में हमने बताया है कि आप अपने Blog में Custom domain कैसे Add कर सकते हैं, Custom domain add करने का पूरा Process मैने इस Article में बताया है आप इस Article को पढ़कर अपने Blog  में Custom domain कैसे add करना है वो सीख सकते हैं |

अगर आप भी एक Successful blogger बनना चाहते हैं तो आपको अपने Blog को Popular करना चाहते हैं तो आप एक Custom domain लेना जरूरी है, आपको भविष्य में आपको इसका बहुत लाभ मिलेगा |


मैं आपसे उम्मीद करता हूँ कि ये Article आपको Helpful रहेगा और आप इसके द्वारा सीख पाएंगे कि अपने Blog में Custom domain कैसे Add कर सकते हैं अगर ये Article आपको Helpful लगा है तो आप नीचे Comment कर सकते हैं 

Thanks for reading

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.